ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, जलती मशालें हो गई उल्टी, मशाल जुलूस में मची भगदड़, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, मच गया हड़कंप

By Ashish Meena
नवम्बर 29, 2024

MP Hindi News : मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन समारोह में हादसा हो गया. मशालें रखते समय कुछ मशालें उलटी हो गईं और आग भड़क गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. उन्हें इलाज क लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं. इनमें से 200 मशालें जलाई गईं थी. मशाल में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई. मशाल जुलूस का आयोजन राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने किया था.

आतंकवाद के खिलाफ आयोजित हुए कार्यक्रम में तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान में शामिल हुई थीं. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया था. कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल कर रहे थे. समापन के दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जिसमें भागने के कारण कई लोग घायल हुए हैं.

मशालें उलटी होने से लगी आग
कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक में गुरुवार की शाम आयोजित किया गया था. समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकला गया. करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था. लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी. आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया. घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें. अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और उन्होंने तेजी से आग पकड़ ली. एकदम आग की लपटें बढ़ने से लोग इससे झुलस गए. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई.

30 घायल पहुंचे जिला अस्पताल
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जैसे-तैसे आग को बुझाया गया. हादसे में 50 लोग घायल हो गए. इनमें कुछ लोग आग से झुलसे थे कई को भगदड़ के कारण चोट आई. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक, 30 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. जिनमें 12 लोगों को भर्ती किया गया. बाकी की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।