Union Ministry of Finance : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान के पर्यटन विभाग की ओर से भेजी गई करीब 145 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। इससे जयपुर के आमेर, नाहरगढ़ किले और जलमहल क्षेत्र का विकास होगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को इस संदर्भ में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी।
केन्द्र सरकार ने विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दे दी। ऐसे में अब 145 करोड़ की लागत से जयपुर का स्वरूप निखरेगा।
रोप वे के प्रस्ताव भी
दिया कुमारी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से खाटू श्याम जी और पुष्कर कॉरिडोर के विकास के लिए भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट केन्द्र को भिजवाई जा रही है। नाहरगढ़-आमेर के विकास के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को रोप-वे योजनाओं के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।