Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें विशेष जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस समय अटैक आया, वे घर पर ही मौजूद थे। फिलहाल विधायक वर्मा 48 घंटों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। मधु वर्मा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को हराकर राऊ विधानसभा सीट से विधायक बने हैं।
विधायक मधु वर्मा 72 वर्ष के हैं। उन्होंने सुबह घर पर नाश्ता किया और दवाई खाई थी। इसके बाद बेहोश हो गए। वर्मा के सहयोगी उस समय घर पर ही थे। विधायक के हार्टअटैक की खबर लगते ही उनके समर्थक, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया,गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर भगवान से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
राऊ से बीजेपी विधायक मधु वर्मा कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को 35 हजार 522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें 15 हजार 1672 वोट मिले थे। इससे पहले 2018 में भी मधु वर्मा और जीतू पटवारी के बीच मुकाबला था। वर्मा को 1,02,037 वोट मिले थे। पटवारी ने 1,07,740 वोट हासिल किए और पांच हजार वोटों से जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि पूर्व में वह इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वह बीजेपी के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।
Also Read – कब थमेगी ये वारदात? अब स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, विशेष समुदाय के युवकों ने किया घिनौना काम
Madhu Verma got a Heart Attack