ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश में भाजपा के सीनियर नेता ने किया सुसाइड, मच गया हड़कंप

By Ashish Meena
दिसम्बर 13, 2024

MP News: छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही शहर के लोग हैरान रह गए. मामला आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है.

कन्हई राम रघुवंशी शहर में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने गणेश कॉलोनी स्थित बंगले में दरवाजा बंद कर खुद के शूट कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

छिंदवाड़ा पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी अपने घर में थे, लेकिन अचानक से वह अपनी 15 बोर की राइफल लेकर अंदर गए और खुद को शूट कर लिया.

Also Read – Breaking News: पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, इस मामले में हुआ एक्शन

उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, ऐसे में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिजन उनके कमरे की तरफ भागे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था, ऐसे में दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो सब हैरान रह गए, क्योंकि अंदर उनका शव पड़ा था.

फिलहाल छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है, वहीं मामले की जानकारी जैसे ही शहर में लोगों और उनके समर्थकों को लगी तो उनके घर पर भीड़ लगने लगी. बीजेपी के कई नेता भी उनके घर पर पहुंचे हैं.

Also Read – ब्रेकिंग: सीहोर जिले से बड़ी खबर, राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले पति-पत्नी ने किया सुसाइड, ED ने मारा था छापा

10 साल रहे नगर पालिका अध्यक्ष
कन्हईराम रघुवंशी बीजेपी के सीनियर नेता रहे हैं, वह 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, बीजेपी में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह तोमर का करीबी माना जाता है. जिले में उनकी छवि निर्विवाद मानी जाती थी.

जबकि वह कार्यकर्ताओं के लिए भी सहज उपलब्ध रहते थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें छिंदवाड़ा जिले का जिला संयोजक भी बनाया था. फिलहाल पुलिस उनकी आत्महत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»