रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75 हजार के पार पहुंचा सोना! चांदी के भाव भी बढ़े, जानिए ताजा रेट

By Ashish Meena
सितम्बर 21, 2024

Gold-Silver Rate : सोना नए रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुकवार को इसके दाम प्रति तोला 75 हजार के पार पहुंच गए। चांदी के भाव में बढ़े। सफेद और पीली धातुओं में यह तेजी इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष की वजह से बताई जा रही है। हालांकि देश सहित प्रदेश में इन दिनों खरीदारी कम है पर विदेशों में सोने की मांग बढ़ गई है। इससे कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कारोबारियों और बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली पर भी ताजा रुझान ही कायम रह सकता है।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की कीमत 2612 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के बाद हुई सोने की इस कीमत का इंदौर बाजार पर भी असर पड़ा। यहां सोना 75300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के बाद डॉलर कमजोर हुआ। डॉलर दर कमजोर होने से इंटरनेशनल बुलियन वायदा मार्केट में सोने की कीमत अपने उच्च स्तर 2612 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची।

भारतीय बुलियन मार्केट में भी इसका असर देखा गया। सोना केडबरी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुक्रवार को इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपए बढ़कर नकद में 75300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया। आरटीजीएस में सोना 76 हजार रुपए प्रति तोला के भाव पर रहा। कारोबारियों का कहना है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के संघर्ष के कारण कीमती धातुएं महंगी हो रहीं हैं।

इंदौर के बंद भाव प्रति दस ग्राम
सोना केडबरी रवा नकद में 75300
सोना (आरटीजीएस) 76000
सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 69200 रुपए
गुरुवार को सोना बंद हुआ 74900 पर
चांदी चौरसा नकद 88200
चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89200
चांदी टंच 88300 रुपए प्रति किलो
चांदी सिक्का 1000 रुपए प्रति नग

इजरायल और हिजबुल्लाह के नए संघर्ष से कीमती धातुओं को बल मिल रहा है। कामेक्स पर सोना वायदा 2609 डॉलर तक जाने के बाद 2612 डॉलर और नीचे में 2584 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.25 डॉलर तक जाने के बाद 31.29 डॉलर और फिर नीचे में 30.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

सोना केडबरी रवा नकद में 75300 सोना (आरटीजीएस) 76000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 69200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 74900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88200 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89200 चांदी टंच 88300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1000 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 88200 रुपये पर बंद हुई थी।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।