मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 90 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अचानक आई इस खबर ने उनके तमाम फैन्स का दिल तोड़ दिया है.
उनका गुजर जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. श्याम बेनेगल ने 9 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. 14 दिसंबर को उनका जन्मदिन था. हालांकि, अब अचानक आई इस खबर ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है.
श्याम बेनेगल का जन्म 1934 में सिकंदराबाद में हुआ था. उन्होने कॉपीराइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर अपनी मेहनत और काम से उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. हिंदी सिनेमा में उनका जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता.
Also Read – ब्रेकिंग: MP के सीहोर जिले में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरी, कई मजदूरों की मौत
श्याम बेनेगल की पहली फिल्म
श्याम बेनेगल ने साल 1974 में फिल्म डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. ‘अंकुर’ नाम की फिल्म आई थी, जो उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. 1986 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. ‘यात्रा’ के नाम से उन्होंने अपना सीरियल डायरेक्ट किया था.
फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने 900 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री और ऐड फिल्म डायेरक्ट किए थे. साल 976 में उन्हें पद्म श्री और साल 1991 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
वहीं 2005 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. ‘यात्रा’ शो के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने और भी कई सीरियल बनाए, जो काफी फेमस हुए. एक नाम दूरदर्शन के प्रोग्राम ‘भारत एक खोज’ की भी है.
पांच बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
बेनेगल ने अपने काम के दम पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना अलग मुकाम हासिल किया था। हिंदी सिनेमा में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशकों में उनकी गिनती होती रहेगी।
बता दें अंकुर, निशांत, मंथन और भूमिका उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं। बेनेगल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म के लिए 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।