
मध्यप्रदेश के इंदौर में बंपर नौकरियां, 10 हजार लोगों के लिए सुनहरा मौका
By Admin@News
September 3, 2024
Jobs In Indore : मध्यप्रदेश की बिजनेस सिटी इंदौर में बंपर नौकरियां आई हैं। इंदौर के आईटीआई ( इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) को कंपनियों ने दस हजार योग्य उम्मीदवार तलाशने को कहा है। इसके लिए आईटीआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इंदौर के साथ ही पूरे प्रदेश से युवाओं को इन नौकरियों के लिए बुलाया जाएगा। पीथमपुर, इंदौर और देवास में स्थित इन उद्योगों को जल्द कर्मचारियों की भर्ती करना है।
इंदौर में संभागीय आईटीआई नंदानगर में स्थित है। यहां से जानकारी दी गई है कि अधिकांश खाली नौकरियां कपड़ा उद्योग में हैं। अर्ध-कुशल और कुशल श्रेणियों में केंद्रित अधिकतर नौकरियों के लिए युवाओं को तलाशा जा रहा है। कपड़ा उद्योग के बाद ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अवसर आ रहे हैं।
आईटीआई इंदौर संभाग में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी मीना लोहिया ने कहा कि हमें कुशल और अर्ध-कुशल श्रेणियों में 10,476 कार्यबल पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। कपड़ा और परिधान उद्योग में कई नई कंपनियां आ रही हैं। इन कंपनियों में हमें लगभग सभी नौकरी प्रोफाइल में अवसरों आ रहे हैं। हम न केवल अपने क्षेत्र से बल्कि पूरे राज्य के अन्य केंद्रों से भी छात्रों की पहचान करने पर काम कर रहे हैं। इसलिए नौकरियों की बहुत अधिक आवश्यकता आ गई है।
कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संस्थान सितंबर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू करने पर विचार कर रहा है। संभागीय आईटीआई नंदानगर ने पीथमपुर, देवास, धार, इंदौर और क्षेत्र के अन्य औद्योगिक केंद्रों में उद्योगों की मांग को पूरा करने के लिए छात्रों की पहचान करना शुरू कर दिया है। संभागीय आईटीआई के अनुसार उद्योगों की मांग में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, बढ़ई, मोटर मैकेनिक और डीजल मैकेनिक की है।