आज खातेगांव बंद का आह्वान, हिंदू संगठनों ने बैठक में लिया बड़ा फैसला
By Ashish Meena
February 19, 2025
Khategaon : देवास जिले के खातेगांव के तमखान में नर्मदा परिक्रमावासियों पर थूकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
घटना सोमवार शाम की है। बाइक से परिक्रमा कर रहे नर्मदा भक्तों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने थूका था। बड़वानी जिले के परिक्रमावासियों की शिकायत पर खातेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस ने रात में ही तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक नाबालिग है। तमखान निवासी अकबर और मोहसिन को मंगलवार दोपहर तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया।
गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद खातेगांव थाना क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। प्रशासन ने फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

घटना से नाराज विभिन्न हिंदू संगठनों ने सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक की। बैठक में बुधवार को खातेगांव नगरबंद का निर्णय लिया गया। संगठन दोपहर में ज्ञापन देकर आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग करेंगे। नगर में अनाउंसमेंट के जरिए बंद की सूचना दी गई है।
गांव के नाम बदलने से जुड़ा विवाद?
गौरतलब है कि हाल ही में देवास प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के 50 से अधिक गांवों के नाम बदलने की सूची रखी गई थी। इसमें तमखान गांव का नाम बदलकर “कान्हापुर” रखने का प्रस्ताव पास हुआ था।
माना जा रहा है कि विवाद की शुरुआत इसी मुद्दे से हुई, जिसके बाद गिरफ्तारी, जुलूस, जेल भेजने और अब बंद के आह्वान तक मामला पहुंच चुका है।