नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

By Ashish Meena
September 14, 2025

राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक एक ही परिवार से हैं और सभी हरिद्वार से लौट रहे थे. इस दौरान जयपुर के रिंगरोड पर यह हादसा हुआ और कार नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि नाले में गिरी कार को काफी देर बाद एक शख्स ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने इसकी जांच की और सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आई.

घटना राजधानी जयपुर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में हुई है. प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, कार में सवार सात लोगों की इसमें मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लगी, जब एक शख्स ने नाले में गिरी कर को देखा और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी साउथ समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, कार को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई, तब पता चला कि इसमें सात लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भिजवाया. बताया गया कि मृतक शाहपुरा और जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena