MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल होगा और अगले साल यह ₹2700 से अधिक किया जाएगा।
केंद्र सरकार का समर्थन मूल्य 2475 रुपए है, जिसमें राज्य सरकार 125 रुपए बोनस जोड़कर यह राशि देगी। अगले साल इसे 2700 रुपए से अधिक किया जाएगा।
हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देने का संकल्प
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने रंजीत सागर परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आसपास के गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, जिससे खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसान समृद्ध होंगे।
उन्होंने कहा, “हमने किसानों से वादा किया था कि उन्हें गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 तक दिलवाएंगे। इस साल यह ₹2600 रहेगा और अगले साल ₹2700 से अधिक किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हर खेत को पानी और हर हाथ को काम मिले।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा लिंक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 1 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। इसी तरह 70 हजार करोड़ रुपये की पार्वती-कालीसिंध-चंबल सिंचाई परियोजना पर भी कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे प्रदेश के खेतों को पर्याप्त पानी मिलेगा।
लाड़ली बहनों और किसानों को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की 76 लाख बहनों को रसोई गैस टंकी के लिए ₹450 की सहायता राशि भी प्रदान की गई है। लाड़ली बहनों को अभी प्रतिमाह ₹1250 की राशि दी जा रही है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 तक किया जाएगा। इस मौके पर कुल 2054 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रदान की गई।
प्रयागराज जाने वाले तीर्थ यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ के मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश के किसी भी तीर्थ यात्री को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “प्रयागराज जाने वाला मध्य प्रदेश का कोई भी तीर्थ यात्री भूखा-प्यासा नहीं रहेगा। इस संबंध में प्रशासन को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।”
लेटेस्ट खबरों के लिए Whatsapp चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029Vayv5a42UPB8hc1AJD0q
गरीबों को मिलेगी मुफ्त एयर एंबुलेंस सुविधा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गरीबों के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में निःशुल्क एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि एम्स अस्पताल में भर्ती होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के दिनेश मालवीय का हृदय प्रत्यारोपण किया गया, जिसमें जबलपुर के एक ब्रेन डेड व्यक्ति का हृदय इस्तेमाल किया गया। उन्होंने अस्पताल जाकर मरीज से मुलाकात की और उसे शुभकामनाएं दीं।
अंगदान और देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में जो भी व्यक्ति अंगदान या देहदान करेगा, उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके अलावा, आंख आदि छोटे अंग दान करने वालों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
जल कलश यात्रा का समापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल कलश यात्रा के समापन समारोह में भाग लिया। यह यात्रा 2 जनवरी को नगर भंवरासा से शुरू हुई थी, जिसके अंतर्गत पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के जल को एकत्रित किया गया था। इस जल को आज रंजीत सागर डेम में प्रवाहित किया गया।
भ्रष्टाचार मुक्त शासन और डिजिटल प्रशासन की ओर कदम
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के रिकॉर्ड स्तर पर कार्य संपादित किए गए हैं। अब सायबर तहसीलों के माध्यम से 20 दिन में नामांतरण और 30 दिन में सीमांकन का कार्य पूरा किया जा रहा है।
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 144.84 करोड़ रुपये लागत की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश सोनकर, विधायक आशीष शर्मा, विधायक मनोज चौधरी, विधायक मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।