Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश में अब हेल्थ सेक्टर में इन्वेस्टमेंट पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी. इस बात का ऐलान सीएम मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है. सीएम का यह ऐलान एमपी में मेडिकल क्षेत्र के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इंदौर की एक निजी अस्पताल में भर्ती बीजेपी विधायक मधु वर्मा से भी मुलाकात की है. बता दें कि मधु वर्मा को तीन दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सीएम मोहन यादव ने कहा ‘निवेशकों के लिए मध्य प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में भी पूरा सहयोग मिलेगा. चिकित्सा क्षेत्र में निवेश करने पर सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. क्योंकि इसका फायदा प्रदेश के लोगों को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड में फिलहाल दंत चिकित्सा का इलाज नहीं होता है, लेकिन मैं सरकार से सिफारिश करूंगा कि इसे भी आयुष्मान कार्ड में शामिल किया जाए. हमारी सरकार मरीजों के इलाज में लगातार काम कर रही है. इसलिए प्रदेश में गरीबों को भी इलाज के लिए जरूरत पड़ी तो एयर एम्बुलेंस से बाहर भेजने का प्रबंध किया जाता है. इसलिए जैसे सरकार बनी थी हमने स्वास्थ्य मंत्रालय एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का विलय किया, ताकि चिकित्सा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके.
सीएम मोहन ने कहा ‘बिजनेस में नवाचार एवं युवाओं के लिए व्यापार जगत में नए द्वार खोलने के उद्देश्य से इंदौर में आयोजित ‘ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024’ हुई है. यह एक्सपो निश्चित रूप से व्यापार को समझने, उसे गति देने, नवाचारों को अपनाने की प्रेरणा देगा; व्यापार में आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु मार्ग भी प्रशस्त करेगा एवं सफल व्यापारियों और उद्योगपतियों की सक्सेस स्टोरीज के माध्यम से व्यापार जगत में आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगा. क्योंकि राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी व्यापारियों, निवेशकों व उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश सरकार व्यापार-व्यवसाय के लिए अपनी अनुकूल नीतियों के साथ सदैव तत्पर है.
इंदौर में 30वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलाजिस्ट का शुभारंभ करने के बाद सीएम मोहन यादव इंदौर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, यहां भर्ती बीजेपी विधायक मधु वर्मा से सीएम मोहन यादव मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. बता दें कि राऊ से बीजेपी विधायक मधु वर्मा को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विधायक मधु वर्मा को समय रहते सीपीआर दे दिया गया था, हालांकि अभी उनकी बाइपास सर्जरी कराई जाना बाकि है. सीएम मोहन यादव ने डॉक्टरों से मुलाकात कर उनके आगे के इलाज की जानकारी भी ली है.