MP News : मध्यप्रदेश के भोपाल के कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सेन ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली है। उनका शव अतिथि होटल के एक कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सेन सतना से भोपाल आए थे। घटना टीटी नगर थाना इलाके की है।
होटल मालिक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने किस वजह से यह खौफनाक कदम उठाया, यह फिलहाल जांच का विषय है। मृतक नेता सेन समाज की तरफ से प्रतिनिधित्व करते थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर शव के पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए भोपाल आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।