राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश, ISIS ने अब्दुल को किया तैयार, इशारा मिलने का कर रहा था इंतजार, हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

By Ashish Meena
March 4, 2025

Ram Mandir : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान ने राम मंदिर उड़ाने की साजिश का खुलासा किया है. जांच एजेंसियों की पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि वह दो बार राम मंदिर की रेकी भी कर चुका है.

राम मंदिर में फेंकने के लिए उसे दो हैंड ग्रेनेड उपलब्ध कराए गए थे, हालांकि वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया है. एजेंसियों की पूछताछ में उसने हैंडलर ने अपने किसी गुर्गे के जरिए यह हैंडग्रेनेड उसके पास भिजवाया है.

एजेंसियों ने आरोपी के पास से वह हैंड ग्रेनेड बरामद कर लिया है. एजेंसियों के मुताबिक इस हैंड ग्रेनेड पर किसी भी देश का कंपनी मार्क नहीं है. प्राथमिक पूछताछ के बाद एजेंसियों ने दावा किया है कि अब्दुल रहमान पाकिस्तान में बैठे किसी आतंकी के संपर्क में था.

उसने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह दिल्ली में जमात में शामिल होने के लिए फैजाबाद से ट्रेन में सवार होकर आया था. यहीं जमात के दौरान ही वह हैंडलर के संपर्क में आया. अब जांच एजेंसियां यह पता करने की कोशिश में हैं कि अब्दुल किसके संपर्क में था.

Also Read – महाकुंभ की हर्षा रिछारिया का अश्लील वीडियो वायरल, FIR दर्ज

हमले के लिए अवसर की तलाश
आरोपी अब्दुल रहमान ने जांच एजेंसियों की पूछताछ में बताया कि उसके पास राम मंदिर पर हमले का सामान तो मिल गया, लेकिन उचित अवसर आने तक उसे फरीदाबाद में ही रहने को बोला गया है.

पुलिस को आशंका है कि इस साजिश में अब्दुल के अलावा कुछ और लोग भी हो सकते हैं. पुलिस उन लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अब्दुल को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए 10 दिन के कस्टडी रिमांड पर लिया है.

ISI के संपर्क में होने का दावा
उधर, मूल रूप से अयोध्या में मंजनाई गांव के रहने वाले अब्दुल के पिता का कहना है कि उनका बेटा रिक्शा चलाता था. पिछले दिनों वह जमात में शामिल होने दिल्ली गया था, लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली है. कहा कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया है.

इस बीच अब्दुल की मां ने बेटे को फंसाए जाने का आरोप लगाया. पुलिस एजेंसियों ने अब तक मिले इनपुट के आधार पर दावा किया है कि अब्दुल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है. इसके अलावा वह कई कट्टरपंथी जमातों से भी जुड़ा है.

मोबाइल में मिलीं राम मंदिर की वीडियो
आरोप है कि आतंकी संगठन के कहने पर अब्दुल ने राम मंदिर और उसके आस-पास की रेकी कर वहां की वीडियो बनाई। कई सारी वीडियो इसने आतंकी संगठन के साथ साझा भी की थी। इसके पास से मिले मोबाइल से भी इस तरह की वीडियो बरामद होने की बात कही जा रही है। रेकी की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब हमले की तैयारी जोरों पर चल रही थी। इसी के तहत अब इसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए भेजा गया था।

आतंकी संगठन के अगले आदेश का था इंतजार
हैंड ग्रेनेड लेने के बाद अब ये आतंकी संगठन के अगले आदेश के आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही आईबी, गुजरात एटीएस को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने सूत्रों से आतंकी की फोटो भी अरेंज कर ली। इसके बाद जानकारी को पलवल एसटीएफ से साझा कर रविवार को सभी टीमों ने मिलकर आतंकी को फरीदाबाद के बांस रोड पाली से गिरफ्तार कर लिया।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena