Kamalnath : मध्यप्रदेश में इन दिनों में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद बंटी साहू के बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बंटी साहू के कमलनाथ के बयान पर पलटवार के बाद कांग्रेसे ने प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सौसर से कांग्रेस विधायक ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने बंटी साहू के बयान पर बड़ा हमला बोला. विधायक विजय चौरे ने कहा कि कलेक्टर, एसपी सुन ले, यदि कमलनाथ जी पर उंगली उठी तो यहां पर छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी.
सांसद पर लगाया रेत चोरी का आरोप
छिंदवाड़ा में सांसद बंटी साहू के बयान के विरोध में सभी कांग्रेस विधायक प्रदर्शन में शामिल हुए. रैली निकालकर कमलनाथ के खिलाफ बंटी साहू की टिप्पणी का जोरदार विरोध किया. सौसर विधायक विजय चौरे से बंटी साहू पर पलटवार किया और उनपर रेत चोरी करने का आरोप लगाया.
विधायक चौरे ने कहा कि भाजपा की सरकार में जिले में अवैध धंधे का गढ़ बन गया है. सट्टा, जुआ ,शराब ,अवैध खनन जैसे अवैध धंधे बढ़ते जा रहे हैं. मैं हमेशा कहता हूं सौसर में नाना भाऊ और छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊं हैं.
विजय चौरे ने खोया आपा
विजय चौरे ने कहा कि बंटी साहू कमलनाथ जी पर माफिया राज का आरोप लगा रहे है. जबकि प्रदेश में पिछले 25 सालों से भाजपा की सरकार है. बंटी साहू ने कलेक्टर और एसपी को जेब में रखा है. कलेक्टर,एसपी कान खोलकर सुन ले अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठेगी तो छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाशे बिछेंगी.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल, पूरा विवाद कमलनाथ के एक बयान के बाद शुरू हुआ. कमलनाथ छिंदवाड़ा के हर्रई पहुंचे थे, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर टीआई को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि पुलिस वाले बीजेपी का बिल्ला सर पर लगा कर घूम रहे हैं. देखते हैं कितने दिनों तक ऐसे चलता है. एक बार फिर हमारा समय आएगा. कमलनाथ के इस बयान के बाद सांसद बंटी साहू ने हमला बोलते हुए कहा था कि यदि वर्दी ने उनकी धुलाई कर दी तो वह कहां जाएंगे. बंटी साहू की इसी टिप्पणी के बाद से छिंदवाड़ा की राजनीति गरमाई हुई है.