Corona Alert : दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर डराने लगा है। खासतौर से भारत में इसके मामले लगभग पूरी तरह से खत्म होने के बाद एक बार फिर इसके संक्रमण की बात सामने आई है। इस बार कोरोना से संक्रमित मरीज के संबंध में जानकारी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आई है।
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ एक तरफ जहां राजगढ़ जिले में भी डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य वायरल फीवरों का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां भर्ती एक मरीज में चिकित्सक को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। पेशेंट का जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि यहां फिलहाल कही कोरोना जांच उपलब्ध नहीं है, लेकिन मरीज में पाया दाने वाला संकर्मण पूरी तरह से कोविड है।
डॉक्टर क्यों मान रहे कोरोना?
राजगढ़ जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सुधीर कलावत का कहना है कि यहां एक मरीज दो दिन पहले लाया गया था। उस समय उसकी हालत ज्यादा चिंताजनक नहीं थी। लेकिन, अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान हमने पाया कि उसके लंग्स में लगातार इंफेक्शन बढ़ रहा था। कोरोना के समय कोरीड स्कोर देखकर कोरोना की पुष्टि करते थे।
ये मरीज 5 कोरीड में है। इस तरह हम कह सकते हैं कि ये मरीज कोरोना से ही संक्रमित है। उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल, मरीज को सामान्य आईसीयू में रखा हुआ है। क्योंकि, जिला अस्पताल ही क्या, पूरे प्रदेश में कहीं रैपिड टेस्ट या आरटीपीसीआर की जांच नहीं है। इसकी वजह ये भी है कि प्रदेश में कहीं अब ये संक्रमण नहीं है।