इंदौर में फिर कोरोना की दस्तक, दो नए मामलों की हुई पुष्टि, एक महिला की मौत, युवक का इलाज जारी
By Ashish Meena
April 22, 2025
Indore Corona : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। इंदौर में कोरोना महामारी (Indore Corona News) के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक पुरुष और एक महिला है। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं संक्रमित युवक का अरबिंदो अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ही नए कोरोना संक्रमित इंदौर के स्थानीय निवासी हैं। मृतक महिला पहले से ही किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं, जबकि संक्रमित युवक लंबे समय से सर्दी और खांसी की समस्या से पीड़ित था।
Also Read – 8वें वेतन आयोग में मोदी सरकार करने जा रही अहम बदलाव, सैलरी और पेंशन में दिखेगा प्रभाव
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, युवक को अस्पताल के एक विशेष वार्ड में आइसोलेट किया गया है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है।
अस्पताल का आधिकारिक बयान
अरबिंदो अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद भंडारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में आने वाले कुछ ऐसे मरीज जिनकी सर्दी-खांसी लंबे समय तक ठीक नहीं होती है, उनकी विशेष फ्लू पैनल जांच की जाती है।
इस जांच प्रक्रिया में अन्य बीमारियों के साथ-साथ कोविड-19 की भी जांच शामिल होती है। इसी प्रक्रिया के दौरान युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने यह भी बताया कि मरीज को तत्काल प्रभाव से एक अलग वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है और अब उसकी तबीयत में सुधार है।
