
CRPF की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 जवानों की मौत, 5 गंभीर, सवार थे 21 जवान
By Ashish Meena
August 7, 2025
Udhampur : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। उधमपुर के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कई जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान जारी हैं। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस ह्रदयविदारक घटना की जानकारी है और वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। इस घटना में अभी तक 3 जवानों की मौत हो गई है।
सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे। आज सुबह लगभग 10:30 बजे ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया। इस मौजूद सभी जवान घायल हो गए हैं और दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।
तीन जवानों की मौत
उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कुल तीन जवानों की मौत हुई है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्पाल की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि उधमपुर के निकट एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुःखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।