धनतेरस पर MP में छाए रहेंगे काले बादल, इन 26 जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट

By Ashish Meena
October 18, 2025

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. हाल ही में, हवा की दिशा में बदलाव आया है जिससे रात का तापमान बढ़ गया है और हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है.

प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई है. दिन में हल्की धूप और रात में ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है. कल, ज़्यादातर शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया, सिर्फ़ छतरपुर का नौगांव 15 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.

मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं.

मौसम विभाग ने आज इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर और राज्य के अन्य जिलों में धूप रहेगी और रात में ठंडक महसूस होगी.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बदलाव कुछ समय के लिए है और रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा. यह दिवाली तक जारी रहेगा जिसके बाद रात का तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ने लगेगी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena