Dewas News : मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित हाटपिपलिया नगर में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई। कुछ देर तक वह टंकी में खड़ी रही, नीचे लोग एकत्रित हुए उसे आवाज भी लगाई लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और कुछ देर में नीचे कूद गई।
उसे नगर के अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में उपचार के दौरान बुधवार अल सुबह उसने दम तोड़ दिया। मामले में किशोरी के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। उसका काफ़ी समय से उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाने से कुछ दूरी पर नेवरी रोड स्थित पानी की टंकी के समीप नवरात्र उत्सव के तहत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई, उसे कुछ लोगों ने देखा तो आवाज लगाई। बाद में आयोजन वाले स्थल से माइक से अनाउंसमेंट भी किया गया कि आपके माता-पिता परेशान हो रहे हैं नीचे उतर आइये, कुछ लोगों ने पानी की टंकी में चढ़ने के प्रयास शुरू किये लेकिन उससे पहले किशोरी नीचे कूद गई।
टीआई अभिनव शुक्ला के अनुसार किशोरी का नाम जागृति है और उसकी उम्र करीब 17 वर्ष के आसपास है। किशोरी के पिता ने बताया करीब 1 साल से वह बीमार थी, कई बार हम लोगों को पहचान भी नहीं पाती थी। इंदौर और उसके पास सांवेर में उसका उपचार करवाया जा रहा था, हालत में कुछ सुधार हो रहा था लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया।