Rashtriya Ekta News : देवास जिले के खातेगांव तहसील के गनोरा में तेंदुए ने पंजा मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए खातेगांव अस्पताल लाया गया है। फॉरेस्ट एसडीओ एस एल यादव ने बताया कि पिछले दो दिन से खातेगांव रेंज के गनोरा गांव में मंदिर के पास जंगल के पास झोपड़ी में लगातार एक तेंदुआ आकर बैठ रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी थी।
दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि उसे कोई चोट लगी है। जिस पर मच्छर, मक्खी न बैठे उनसे बचने के लिए वो झोपड़ी में आ कर बैठ रहा है। रविवार को गनोरा निवासी मुकेश पिता श्रीकृष्ण माली (40 वर्ष) अपने बाड़े में गया, तो तेंदुए ने उसके पेट पर दाहिनी ओर पंजा मार दिया। जिससे मुकेश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है।
घायल मुकेश के इलाज पर होने वाले व्यय को वन विभाग वहन करेगा। यादव ने बताया कि घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। सोमवार को उज्जैन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर स्थानीय परिस्थितियों अनुसार कार्रवाई करेगी।