Dewas: इंदौर से देवास जिले में आई बरात, दूल्हा बोला- मुझे कार चाहिए…दुल्हन का परिवार नहीं दे पाया तो बरात वापस लोटी, FIR दर्ज

By Ashish Meena
December 5, 2024

Dewas News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल पीपरी में इंदौर से बरात आई। खुशी, उत्साह के बीच विवाह की अधिकांश रस्में पूरी हुई, इसके बाद दूल्हे ने एक रस्म के दौरान अचानक कार की मांग कर दी।

दुल्हन पक्ष वालों ने मांग पूरी कर पाने में अमर्थतता जताई तो दूल्हे ने उस दौरान मिले नेग के रुपये फेंक दिए। बाद में बरात दुल्हन को लिए बिना ही रवाना हो गई। उधर दुल्हन पक्ष के लोग मामले की शिकायत करने उदयनगर थाने पहुंचे। शिकायत के बाद दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दू्ल्हा बोला- इस रस्म के बदले कुछ लगता है
जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरी निवासी हेमराज सेन के परिवार में बरात बुधवार को इंदौर से आई थी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया विवाह की अधिकांश रस्में पूरी हो गई थी, बत्ती मिलाई के दौरान जब दुल्हन पक्ष वालों ने बत्ती मिलाने के बारे में दूल्हे जयेश श्रीवास निवासी बड़ा शिवबाग कॉलोनी इंदौर को बताया तो उसने कहा इसके बदले कुछ लगता है फिर अचानक कार की मांग कर दी।

दुल्हन पक्ष के लोग उदयनगर थाने पहुंचे
इसको लेकर पहले बातचीत व समझाइश का दौर चलता रहा, लेकिन बात नहीं बनी और दूल्हा पक्ष दुल्हन की विदाई कराए बिना ही रवाना हो गया। उधर गुरुवार सुबह दुल्हन पक्ष के लोग उदयनगर पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की।

दुल्हन के स्वजनों, रिश्तेदारों ने बेटी को न्याय दिलाने की मांग की। थाना टीआई बीडी बीरा ने बताया दहेज की मांग संबंधी शिकायत लेकर गुरुवार को ग्रामीण आए हैं, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

कई घंटे हुए समझाइश के प्रयास, 51 हजार रुपये फेंक दिए
दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कई घंटे तक समझाइश के प्रयास किए गए। गांव, समाज के वरिष्ठों ने भी मान मनौव्वल की लेकिन वो लोग नहीं माने। हमने 51 हजार रुपये उनको पकड़ाए लेकिन वो भी फेंक दिए गए। हम चाहते हैं कि ऐसे दहेज लोभियों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए। इनको किसी परिवार की मान-मर्यादा से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।

दुल्हन की शिकायत पर दूल्हे सहित 8 नामजद व अन्य पर केस दर्ज
दुल्हन खुशबू सेन निवासी पीपरी की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे जयेश श्रीवास, उसके पिता राकेश श्रीवास, रिश्तेदार खुशबू, जितेंद्र, दिनेश श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमल श्रीवास, पिंकीबाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज मांगने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।