Sanoj Mishra: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप केस में किया अरेस्ट

By Ashish Meena
March 31, 2025

Sanoj Mishra : प्रयागराज महाकुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में काम देने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को दिल्ली पुलिस ने रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की.

सनोज पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकियों के जरिए उसे चुप रखा. पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. उस समय वह झांसी में रहती थी. कुछ समय तक चैट और बातचीत के बाद, 17 जून 2021 को सनोज (Sanoj Mishra) ने उसे फोन कर कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं.

Also Read – MP Politics: कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिलेगा टिकट बांटने का अधिकार, दिल्ली में 3 अप्रैल को बड़ी बैठक, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

पीड़िता ने मिलने से मना किया, लेकिन…

सामाजिक दबाव का हवाला देकर पीड़िता ने मिलने से मना किया, लेकिन सनोज (Sanoj Mishra) ने आत्महत्या की धमकी दी. डर के मारे वह उनसे मिलने गई. अगले दिन, 18 जून 2021 को सनोज ने फिर आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Maha Kumbh Viral Girl Monalisa Instagram Video | Maha Kumbh Viral Girl  Monalisa News In Hindi | Maha Kumbh Viral Girl Monalisa Instagram | Maha  Kumbh Viral Girl Monalisa Age | Maha

पीड़िता ने अपनी FIR में बताया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद शादी का झांसा देकर सनोज ने कई बार अलग-अलग जगहों पर उसे बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया. इसी उम्मीद में पीड़िता मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी. वहां भी सनोज ने उसका शोषण जारी रखा और कई बार मारपीट की.

जबरन तीन बार कराया गर्भपात

पीड़िता का आरोप है कि सनोज (Sanoj Mishra) ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया. फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. सनोज (Sanoj Mishra) ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. यह मामला तब और चर्चा में आया जब सनोज का नाम महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा से जुड़ा, जिसे उन्होंने अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरी’ में कास्ट करने का दावा किया था. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena