इंदौर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

By Ashish Meena
December 27, 2024

Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर में क्राइम के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। शुक्रवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर ने उसपर चाकू से 18 वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर, शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैंट रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी।

Also Read – देवास: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, खातेगांव में भी रह चूका है तहसीलदार

डॉक्टर के घर से कुछ ही दूरी पर ये वारदात हुई है। गोली लगने के बाद डॉक्टर को नजदीक के निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। डॉ. सुनील साहू अपने घर पर ही जीवन ज्योति नाम से क्लिनिक चलाते थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।