दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स जब्त, आरोपी कांग्रेस का नेता?
By Ashish Meena
अक्टूबर 3, 2024
Rashtriya Ekta News : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. वोटिंग से 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा हुआ है. सिंडिकेट के साथ पकड़ा गया तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चीफ है और राहुल गांधी ने इसकी नियुक्ति की थी. तुषार के हुड्डा परिवार से भी अच्छे संबंध हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल जो पकड़ा गया है वो कांग्रेस का नेता है. तुषार गोयल की फोटो कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ दिखती रही है. क्या कांग्रेस में ड्रग्स पैडलर्स का पैसा है? दिल्ली में जो पैसा बरामद हुआ है क्या इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी को थी? उन्होंने कहा कि जबाब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस से भी चाहिए और हुड्डा परिवार से चाहिए.
दूसरी ओर, बीजेपी की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई भी आई है. तत्कालीन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने टीवी 9 को बताया कि तुषार गोयल को दो साल पहले ही कांग्रेस पार्टी से हटाया जा चुका है, अब वो पार्टी का सदस्य ही नहीं है. यूथ कांग्रेस जल्द ही इस बारे में विस्तृत प्रेस रिलीज कांग्रेस करेगी.
बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई. जबकि मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ 768 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया. ड्रग्स सिडिंकेट के साथ पकड़ा गया तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का चीफ है. उन्होंने कहा कि राहुल ने खुद पत्र जारी कर तुषार की नियुक्ति की थी जिसकी प्रति भी मौजूद है.
