बागेश्वर धाम में धरना देने की तैयारी में मध्यप्रदेश के कर्मचारी, PM मोदी के सामने रखेंगे अपनी मांग, जानें पूरा मामला

By Ashish Meena
February 20, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आऊटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है और आठ दिनों से धरने पर बैठे ये कर्मचारी अब बागेश्वरधाम में जाकर धरना देने की तैयारी में है. इनका कहना है कि जब जिले के अफसर, स्थानीय मंत्री और सूबे की सरकार उनकी नहीं सुन रही तो ये लोग अब देश के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी परेशानी सुनाएंगे.

कर्मचारी तीन दिनों तक बागेश्वर धाम में ही धरना देकर राष्ट्रपति के सामने अपनी मांगों को रखेंगे. दमोह के तेन्दूखेड़ा सिविल अस्पताल के आऊटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 6 महिनों से वेतन नहीं मिला है. इन वर्कर्स के सामने परेशानियां खड़ी हैं. परिवार चलाना दूभर हो रहा है. हड़ताली कर्मचारियों की मानें तो जिला मुख्यालय पर तमाम जिम्मेदारों से लेकर मंत्री तक को अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली ऐसे में अब पीएम और राष्ट्रपति से ही आशा बची हैं.

Also Read – मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना से बाहर हुई साढ़े तीन लाख महिलाएं, कलेक्टर ने सरकार को लिखा पत्र

दूसरी तरफ काम बंद होने और हड़ताल की वजह से सिविल अस्पताल में व्यवस्थायें चरमरा गई हैं. अस्पताल में गंदगी का आलम है. मरीज परेशान हैं और लोगों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. आउटसोर्स कर्मचारियों की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर सामने आए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश जैन के अनुसार एजेंसी के जरिये ये आउटसोर्स कर्मचारी रखे गए हैं. जिस एजेंसी ने इन्हें रखा वो विभाग के सामने बिल पेश नहीं कर रही हैं. जिस कारण से वेतन जारी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने फिर से एजेन्सी संचालक को तलब किया है और एक दो दिन ने समस्या हल हो जाएगी. वहीं अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.

छतरपुर के बागेश्वर धाम पर 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के दौरे को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है. बागेश्वर धाम में पीएम मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने आ रहे हैं. इसलिए पीएम और राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जर्मन डोम लगाया जा रहा है. तीन लाख वर्ग स्क्वायर फीट में पंडाल लगाया जा रहा है. 10 पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को पीने की पानी की भी व्यवस्था की गई. पीएम और राष्ट्रपति की कार्यक्रम की वजह से बागेश्वर धाम शिष्य मंडल और सेवादार रात दिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है.

राष्ट्रपति 26 फरवरी 251 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह शामिल होंगी, जिसमें 108 आदिवासी कन्याओं के विवाह होना है. राष्ट्रपति और पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां चल रही हैं. दोनों कार्यक्रम के लिये 15 सौ से दो हजार पुलिस बल तैनात रहेगा. कार्यक्रम स्थल पर एलईडी टीवी भी लगाई जायेगी. इन दोनों आयोजनों में एक लाख से अधिक भीड़ जुटने की बात कही जा है. स्वंय बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरे आयोजन की व्यवस्था में लगे हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena