फेमस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया, देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
By Ashish Meena
February 7, 2025
Meher Afroz Shaun : बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्हें बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उनपर राजद्रोह और अपने देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप है.
उन्हें गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्न रेजाउल करीम मलिक ने कहा मेहर अफरोज शॉन देश के खिलाफ साजिश रचने में शामिल थीं. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. शुक्रवार के दिन पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है और रिमांड की मांग कर सकती है, ताकि रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की सके.
मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर, डांसर और फिल्म डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, जिसके बाद उन्होंने कई टीवी ड्रामे और फिल्मों में काम किया है.

37 साल पहले शुरू किया था करियर
मेहर अफरोज ने आज से 37 साल पहले अपना करियर शुरू किया था. साल 1988 में ‘स्वधिनोता’ के नाम से एक टीवी ड्रामा आया था. इसमें वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखी थीं. उन्होंने अमर् अचे जोल् (2008), श्यामोल छाया (2004), चंद्रकोथा (2003), आज रोबीबार (1996) जैसे टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है.