मशहूर RJ सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’
By Ashish Meena
December 27, 2024
गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन ने आत्महत्या कर ली. बुधवार देर रात पुलिस को इस घटना की सूचना पार्क अस्पताल से मिली, जहां सिमरन को मृत घोषित किया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं. गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं. वह पहले रेडियो जॉकी रह चुकी थीं. सिमरन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर एक बड़ी फॉलोइंग तैयार की. उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. सिमरन ने फ्रीलांस काम के जरिए अपनी पहचान बनाई थी.

Also Read – MP भाजपा की दिग्गज महिला नेता का निधन, तीन बार रह चुकीं थी मंत्री, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
परिवार वालों ने कहा कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठा लिया. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई. फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ कोई शिकायत की है. पुलिस को सिमरन के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस को घटना की जानकारी सिमरन के दोस्त ने दी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है. गुरुवार सुबह सिमरन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार को सौंप दिया गया.
Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान
सिमरन ने रेडियो की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन बाद में सोशल मीडिया का रुख किया. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते थे. पुलिस इस मामले में परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
सिमरन का परिवार जम्मू का रहने वाला है। वहां उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ कहा जाता था। सिमरन काफी एक्टिव सोशल मीडिया यूजर थीं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। सिमरन ने 13 दिसंबर को आखिरी इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी। उस रील में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ़ एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती, अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है।