बारिश की विदाई से किसानों को मिली राहत, अगले 48 घंटों में इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

By Ashish Meena
अक्टूबर 4, 2024

MP Weather Update : अक्टूबर के महीने में मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है. कुछ जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जबकि अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में मानसून के लौटने की उम्मीद है. हालांकि, वातावरण में नमी और चक्रवाती हवाओं के कारण 5-6 अक्टूबर को आंशिक बादल छा सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 4 अक्टूबर यानी आज मौसम साफ रहेगा और अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी.

बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसलें खराब होने की कगार पर थीं. खासकर सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हो रहा था. इस स्थिति से किसान काफी परेशान थे. मौसम विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और ज्यादातर जिलों में धूप खिली रहेगी. लेकिन 5 अक्टूबर से मौसम फिर बदलेगा और बादल छाने के साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.

Also Read – लॉन्च हुआ PM इंटर्नशिप पोर्टल, 1.25 लाख युवाओं का होगा चयन, केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा, हर महीने मिलेंगे इतने रूपये

खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार में बूंदाबांदी की संभावना जताई थी. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई थी, जिससे लोगों को राहत मिली थी.

बारिश के जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है. बारिश के रुकने से किसान काफी खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें अपनी फसलों के लिए बेहतर हालात देखने का मौका मिल रहा है. अब सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों की चिंता कम हो गई है. लगातार बारिश से उनकी खरीफ की फसल सड़ने की स्थिति में आ गई थी लेकिन अब मौसम ने उनके पक्ष में करवट ले ली है. किसान अब फसल की देखभाल में जुट गए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छे मौसम की वजह से उनकी मेहनत रंग लाएगी.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।