सरकारी नौकरी का तोहफा, मध्यप्रदेश में 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, कर्मचारी चयन मंडल ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर
By Ashish Meena
December 28, 2024
MP News : कर्मचारी चयन मंडल ने 2025 में आयोजित होने वाले एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है. साल 2025 में 15 हजार से अधिक पोस्ट पर भर्ती की जाएंगी. कैलेंडर के अनुसार, कुल 15 भर्ती परीक्षा और 5 प्रवेश परीक्षा होगी.
ईएसबी ने पद संख्यों की जानकारी भी दी है. साथ ही रिजल्ट किस महीने घोषित होने की संभावना है. इसकी भी जानकारी दी है. समूह-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी.

Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री और विधायक के घर ED का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई
इसमें 2267 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसका रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा. वहीं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी. इसमें कुल 426 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित होगा.
10000 पदों के लिए माध्यमिक शिक्षक परीक्षा
माध्यमिक शिक्षक परीक्षा का आयोजन मार्च में होगा. खेल, संगीत, वादन और नृत्य विषयों के लिए प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा और माध्यम शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 10000 पदों पर भर्ती होगी.