Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर में अजीबोगरीब प्रदर्शन देखने को मिला. इंदौर में लड़कियों ने एक अलग ही डिमांड को लेकर प्रदर्शन कर दिया की लड़के तो लड़कियां भी हैरान हो गईं. इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इंदौर में लड़कियों ने क्लीन शेव बॉयफ्रेंड के लिए रैली निकाली.
इन लड़कियों के हाथ में तख्तियां है जिनपर कुछ स्लोगन भी लिखे हैं. इन तख्तियों पर लिखा है, “no clean shave, no love” और दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड choice तुम्हारी. इस अतरंगी रैली में लड़कियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की, लड़कियों ने अपने चेहरे पर सांकेतिक दाढ़ी भी लगा रखी थी. वहीं लड़कियों के प्रदर्शन के इस वीडियो में कुछ लोग इनकी तरफ हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं. लोग इस वीडियो को मजाकिया और मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है ये दिखावा या रील्स के लिए किया गया स्टंट है.
हालांकि, इस रैली का असली मकसद क्या है ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. यह हो सकता है कि किसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा हो या सिर्फ इसे मजाक के तौर पर किया गया हो. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. सोशल साइट x पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.