Gold-Silver Price : अभी कुछ दिनों पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर सोने के दाम बढ़ने लगे हैं. वहीं चांदी की भी कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. आइए आज हम आपको बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों में एक दम सटीक और ताजा भाव के बारे में बताते हैं.
भोपाल में सोने की कीमत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सोना की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. शहर में 22 कैरेट सोने की कीमत 9,380 रुपए प्रति ग्राम है, जो कि कल के मुकाबले 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमतों में 105 रुपए की बढ़त हुई है. आज कीमत 9,849 रुपए प्रति ग्राम है.
इंदौर में सोने की कीमत
इसके अलावा, इंदौर शहर की बात करें, तो यहां पर भी 22 कैरेट सोने की कीमतों में 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम इजाफा देखने को मिला है यानि अब 22 कैरेट सोने की कीमत 93,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए हो गई है. जब कि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 98,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है यानि 1,050 रुपए प्रति 10 ग्राम तेजी देखने को मिली है.
वहीं अगर बात करें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तो रायपुर में भी 22 कैरेट सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज शहर में 22 कैरेट सोने की कीमत 93,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 98,490 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अगर बात करें चांदी की कीमतों की, तो इंदौर, भोपाल और छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में चांदी की कीमत में आज फिर 2,000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से तेजी देखने को मिली है. यानि अब इन शहरों में चांदी के ताजा भाव 1,30,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. जब कि कल 1,28,000 रुपए प्रति किलो ग्राम थी.
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है. जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.