मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

By Ashish Meena
December 19, 2024

MP News : मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए नए उद्योगों की राह आसान कर रही है. वहीं उज्जैन का यंग एंटरप्रेन्योर फोरम निवेशकों और बेरोजगारों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बनकर औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 और 22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रेन्योर सेमिनार का शुभारंभ करेंगे.

यंग एंटरप्रेन्योर फोरम के सेमिनार के आयोजक दिलीप परियानी और आकाश माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद जब बेरोजगार युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ, तब उज्जैन के युवाओं ने इस फोरम की स्थापना की, जिसके बाद यह चौथा सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग व्यापार उद्योग से जुड़े सफल व्यापारियों द्वारा युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा. 21 दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस सेमिनार का शुभारंभ करेंगे. इसके समापन अवसर पर 22 दिसंबर को उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप मौजूद रहेंगे.

Also Read – विधानसभा के पास प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, मच गया हड़कंप

इस एंटरप्रेन्योर ग्रुप द्वारा बेरोजगार हुनरमंद लोगों से बिजनेस आइडिया मंगवाए जाते हैं. इसके अलावा निवेशकों के सामने नए-नए बिजनेस आइडिया रखकर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस सेमिनार में बेस्ट बिजनेस आइडिया लाने वाले को ₹1,00,000 का पुरस्कार भी दिया जाता है.

इन क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस आइडिया रखे जाएंगे निवेशकों के सामने
आयोजक दिलीप परियानी ने बताया कि सेमिनार में 700 लोगों की एंट्री रहेगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल, पर्यटन, आईटी सहित दो दर्जन से ज्यादा बिजनेस आइडिया पर फोकस किया जा रहा है. आयोजकों के मुताबिक पूर्व में सेमिनार में शामिल होने वाले कई युवाओं द्वारा वर्तमान में बड़े उद्योग संचालित किया जा रहे हैं.

80 लोगों का सामूह बना, अब दूसरे जिलों पर भी नजर
यंग एंटरप्रेन्योर फोरम द्वारा शुरुआती दौर में चार-पांच युवाओं ने जुड़कर धीरे-धीरे काम शुरू किया था. इसके बाद युवाओं की बड़ी टीम इस पूरे फोरम से जुड़ती चली गई.

वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्र के 80 ऐसे युवाओं के समूह द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जो अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. अब यह एंटरप्रेन्योर फोरम उज्जैन के अलावा आसपास के जिलों में भी इस प्रकार का आयोजन पर काम कर रहा है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena