भोपाल: मध्य प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर है. अब अस्पतालों को गेट पर आयुष्मान मुफ्त इलाज बोर्ड लगाना होगा. आयुष्मान भारत “निरामयम्” योजना संबंधित अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को अब प्रवेश द्वारा पर जानकारी चस्पा करनी होगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. अब तक आयुष्मान से एफिलेटेड अस्पताल भी कमाई के लिए जानकारी छुपा रहे थे, लेकिन नए आदेश के बाद अस्पताल ऐसा नहीं कर पाएंगे.
आयुष्मान से एफिलेटेड अस्पतालों की जानकारी नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. अब तक कुछ प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होने की बात बोलकर मरीजों को मोटी रकम वसूल कर लेते थे. लेकिन बोर्ड लगने से मरीजों को जानकारी होगी कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज हो जाता है. इस जानकारी से मरीज अपनी हक की लड़ाई लड़ सकेंगे. अब बोर्ड लगने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी.
ABHA आईडी कार्ड अगले साल (2025) से Google वॉलेट पर उपलब्ध होंगे. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने योजना के विस्तार को बढ़ाने के लिए Google की शोध टीम और अन्य के साथ सहयोग किया है. Google ने ऐसे उपकरण बनाने के लिए मार्गदर्शन की पेशकश की है जो ABDM आर्किटेक्चर के साथ डेवलपर्स के एकीकरण को सुव्यवस्थित करते हैं. इंटरनेट की दिग्गज कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में इस साझेदारी की घोषणा की.
ABHA स्वास्थ्य आईडी कार्ड एक नया हेल्थ कार्ड है, जिसमें एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडेंटिटी नंबर होता है. इसमें व्यक्ति की संपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी होती है. इस कार्ड का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक व्यापक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाना है. ABHA कार्ड पूरे देश में व्यक्तियों के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य खाते के रूप में कार्य करता है, जिससे उपचार आवश्यक होने पर चिकित्सा आवश्यकताओं और आवश्यकताओं तक ऑनलाइन पहुंच की अनुमति मिलती है.