नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशी का मौका है. सरकार कल से सोयाबीन की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद शुरू करने जा रही है. इसका असर गुरुवार को स्थानीय थोक तेल-तिलहन बाजार में भी दिखा. यहां तेल और तिलहन की कीमतों में मजबूती दिखी.
बाजार सूत्रों के हवाले से एजेंसी की खबर में कहा गया है कि सरकार 25 अक्टूबर से लूज में सोयाबीन की नए एमएसपी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर खरीद शुरू करेगी. इस अनुकूल खबर के बीच बाकी तेल-तिलहन भी अछूते नहीं रहे. उनकी कीमतें भी मजबूत होती दिखीं.
बाजार में सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल और बिनौला तेल के दाम बढ़त के साथ बंद हुए. ऊंचे दाम पर कम कारोबार के साथ-साथ बाजार में आवक बढ़ गई. इस बीच मूंगफली तेल-तिलहन की कीमतें पहले के स्तर पर बंद हुईं. शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज भी काफी मजबूत चल रहा है.
ड्यूटी फ्री इंपोर्ट हुआ शुरू
कुछ समय पहले जब देश में नेपाल के रास्ते खाद्य तेलों का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट भी शुरू नहीं हुआ था, तब इससे लगभग 10 दिन पहले सोयाबीन तेल पांच रुपए किलो प्रीमियम दाम के साथ बिक रहा था. अब इसका दाम सात रुपए किलो के नुकसान के साथ बिकने लगा है. इस इंपोर्ट की मार हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों तक पहुंच रही है.
दिसंबर-जनवरी-फरवरी में देश में सूरजमुखी की नई फसल की बिजाई शुरू होनी है. ये भी सस्ते ड्यूटी फ्री इंपोर्ट के चलते गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है. बाजार सूत्रों का कहना है कि सरकार को ऐसे आयातित तेल को बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राशन दुकानों से बंटवाकर बाकी राज्यों पर होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के बारे में विचार करना होगा.
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,500-6,550 रुपए प्रति क्विंटल. मूंगफली – 6,350-6,625 रुपए प्रति क्विंटल. मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपए प्रति क्विंटल. मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,270-2,570 रुपए प्रति टिन. सरसों तेल दादरी- 13,550 रुपए प्रति क्विंटल. सरसों पक्की घानी- 2,165-2,265 रुपए प्रति टिन. सरसों कच्ची घानी- 2,165-2,290 रुपए प्रति टिन. तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपए प्रति क्विंटल. सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपए प्रति क्विंटल. सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपए प्रति क्विंटल. सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,000 रुपए प्रति क्विंटल. सीपीओ एक्स-कांडला- 12,350 रुपए प्रति क्विंटल. बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,600 रुपए प्रति क्विंटल. पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,800 रुपए प्रति क्विंटल. पामोलिन एक्स- कांडला- 12,750 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल. सोयाबीन दाना – 4,750-4,800 रुपए प्रति क्विंटल. सोयाबीन लूज- 4,450-4,685 रुपए प्रति क्विंटल. मक्का खल (सरिस्का)- 4,200 रुपए प्रति क्विंटल.