पत्रकारों के लिए अच्छी खबर, 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, इस योजना में जल्द करें अप्लाई

By Ashish Meena
September 28, 2025

Good News For Journalists : मध्य प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। संचार प्रतिनिधि अब 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम देना होगा। बढ़े हुए प्रीमियम की शेष राशि सरकार वहन करेगी।

संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। पत्रकार अब 30 सितंबर 2025 आवेदन कर सकेंगे। पहले 27 सितंबर अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। सभी पत्रकार साथियों से अपील है कि समय पर आवेदन कर योजना का लाभ लें। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://mpinfo.org/ पर देखी जा सकती है।

व्यक्तिगत बीमा पर GST से छूट
केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत व्यक्तिगत जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी (GST) शून्य कर दिया है। समूह बीमा योजनाओं पर जीएसटी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena