लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान- अब 3000 नहीं 5000 मिलेंगे
By Ashish Meena
दिसम्बर 18, 2025
Bhopal News : मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संकल्प पत्र 2028 को लेकर दृढ़ संकल्प जताया, जबकि कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने किसानों, महिलाओं, शिक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वादों पर जोर दिया. नक्सलवाद के उन्मूलन और निवेश के मोर्चे पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा.
किसान कल्याण और संकल्प पत्र
सीएम ने कहा, “हमारा संकल्प पत्र 2028 तक का है. जो वादे किए हैं, वे पूरे करेंगे. किसानों से सरकार गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है. उन्होंने किसान आंदोलन के बीच यह आश्वासन दिया, जो राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकेत है.
विश्वविद्यालय कुलपतियों पर कार्रवाई
कांग्रेस के हटाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए बोले, “सिर्फ तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों पर कार्रवाई की गई, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, आरजीपीवी और छत्रसाल विश्वविद्यालय के.” उन्होंने इसे प्रशासनिक सुधार बताया, न कि राजनीतिक प्रतिशोध.
ओबीसी 27% आरक्षण विवाद
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के हलफनामा देने के ऐलान पर सीएम ने कहा, “मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट में साथ चलिए. कांग्रेस ने बिना कमेटी-आयोग के 27% आरक्षण लागू किया, इसलिए परेशानी आई. लेकिन, हम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं.” सिंघार ने जवाब में कहा कि सभी कांग्रेस विधायक हलफनामा देने को तैयार हैं.
लाडली बहन योजना का विस्तार
सीएम ने कहा कि हम लाडली बहनों को तीन नहीं पांच हजार देंगे. कांग्रेस बार-बार सवाल उठा रही है कि लाडली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे? विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले, लाडली बहनों को 3000 नहीं 5000 तक देंगे. सरकार पहले भी कह चुकी है कि कामकाजी महिलाएं, फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाएं, फिल्म उद्योग से जुड़ी महिलाएं, गवर्नमेंट उद्योग से जुड़ी महिलाओं को सरकार ₹5000 देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए फैक्ट्री को भी गारंटी दी है. ₹5000 उनकी सैलरी के अलावा सरकार की तरफ से पे किए जाएंगे.
भोपाल में शिकारा चल रहे…
“प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. हर संभाग में जू-रेस्क्यू सेंटर की तैयारी है.” वन्यजीवों पर गर्व जताते हुए कहा, “हमारा राज्य चीता स्टेट, टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट है. गांधी सागर में चीता का दूसरा घर बनवा दिया, नौरादेही में तीसरा बना रहे हैं. कश्मीर यहां ले आए, भोपाल के तालाब में शिकारा चल रहे हैं.”
कांग्रेस पर तंज
सीएम ने कहा, “कांग्रेस के लोग माईक के सामने तारीफ भूल जाते हैं. बाहर कुछ कहते हैं, सदन में कुछ और. सत्र बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन बाहर आंदोलन करने चले जाते हैं.” विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए बोले, “रात 11 बजे तक सत्र चल रहा है, विपक्ष ऐसे ही बैठे रहे तो भाजपा का स्वर्णिम काल बनेगा.”
डाकू भी हमने ही मारे…
“डाकू कांग्रेस के समय नहीं मारे गए, हमने मारे. नक्सलवादियों को भी हमने खत्म किया. नक्सलवादी से दोस्ती नहीं हो सकती.” प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए सीएम ने कहा, “डेडलाइन से पहले नक्सली मोमेंट खत्म किया गया. 11 दिसंबर मध्य प्रदेश के इतिहास में अमर है. नक्सल-मुक्त राज्य बना है. हमारे जवानों ने जान की बाजी लगाकर ये सपना पूरा किया.”
निवेश और उद्योग
“एमपी में निवेश के लिए नया ईको-सिस्टम तैयार है. 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर गए.” अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष पर बोले, “25 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 लाख करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. भव्य कार्यक्रम होगा.”
