गोविंदा और सुनीता आहूजा का होने वाला है तलाक? मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की चर्चा! जानें एक्टर ने क्या कहा

By Ashish Meena
फ़रवरी 26, 2025

Govinda : एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है।

उधर, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे। कृष्णा ने कहा- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।

What Is Grey Divorce Rumored Split Between Govinda and Sunita Ahuja Explained | Jansatta

सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं।

Also Read – ब्रेकिंग: साल में दो बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 2026 से लागू होगी नई पॉलिसी

गोविंदा ने क्या कहा?
गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शॉर्ट में अपनी बात रखी हालांकि सुपरस्टार ने तलाक की खबरों को अपनी पहली प्रतिक्रिया में खारिज भी नहीं किया. उन्होंने कहा- मैं इस वक्त बिजनेस की बातचीत को लेकर बिजी हूं. मैं फिर से फिल्में करने की प्रक्रिया में हूं.

govinda getting divorced from sunita after 37 years of marriage - Prabhasakshi latest news in hindi

गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स ZoomTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है।

बहन की शादी में गोविंदा से मिली थीं सुनीता गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। उस वक्त वे 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे।

Also Read – मध्यप्रदेश के किसान ने कलेक्टर से मांगा हेलीकॉप्टर, कहा- साहब…खेत पर जाने के लिए चाहिए, लोगों के उड़े होश

सुनीता ने कहा था, ‘ मेरे जीजा जी आनंद ने कहा था कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है। जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैंलेज दे दिया।’ यह बातें सुनीता ने टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में कही थीं।

गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनीता सेट पर आती थीं, जहां दोनों का अफेयर शुरू हुआ। शादी करने से पहले दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी से उन्हें 2 बच्चे भी हैं। गोविंदा और सुनीता कई मौकों पर साथ में नजर आते रहे हैं और दोनों ने हमेशा खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की है। हालांकि इतने सालों में दोनों के बीच मनमुटाव को लेकर ज्यादा खबरें नहीं आईं।

यही वजह है कि दोनों के तलाक की इन खबरों ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। वो बात अलग है कि गोविंदा और सुनीता असल जिंदगी में साथ-साथ नहीं रहते हैं। लेकिन इसकी वजह दोनों का अलग शेड्यूल है। अब कपल की तलाक की खबरों पर गोविंदा का रिएक्शन तो आ गया है, लेकिन अभी इसपर सुनीता का रिएक्शन आना बाकी है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»