गोविंदा का होने वाला है तलाक! सुनीता आहूजा ने फाइल किया केस, कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

By Ashish Meena
August 22, 2025

मुंबई: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने हाल ही में एक व्लॉग में गोविंदा (Govinda) के साथ अपने तलाक (Divorce) की अफवाहों के बारे में बात की थी. एक नई अपडेट के मुताबिक, सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट (Bandra Family Court) में तलाक के लिए अर्जी दी है. उन्होंने गोविंदा पर ‘प्यार-शादी में धोखा देने, दुख देने और अलग रहने के आधार पर तलाक मांगा है. सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था और जून से दोनों इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान सुनीता समय कोर्ट में उपस्थित हो रही हैं, गोविंदा गायब रहे हैं. इससे पहले सुनीता ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में तलाक की अफवाहों के बारे में बात की थी.

सुनीता आहूजा एक मंदिर में जाती हुई दिखाई दीं, जहां उन्होंने पुजारी से बात करते हुए कहा कि वह बचपन से महालक्ष्मी मंदिर जा रही हैं. उन्होंने आगे रोते हुए कहा, “मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से वही मांगा कि मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए. माता ने सब मन्नत पूरी की. बच्चे भी दे दिए दोनों.”

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, “लेकिन हर चीज मिलना आसान नहीं होता, ऊंच-नीच हो जाती है. पर मैं माता पे इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं, तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको तो… वो बैठी है मां काली.” सुनीता ने आगे कहा, “एक अच्छे इंसान को और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है. मैं तीनों माता को इतना प्रेम करती हूं. जो भी परिस्थिति है और जो घर-परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बख्शेगी नहीं.”

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena