MP Weather : मध्यप्रदेश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन मावठा गिरा। भोपाल, इंदौर, सीहोर, बड़वानी, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, श्योपुर, खंडवा, उमरिया और रीवा समेत कई जिलों में बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। जिससे फसलों को नुकसान होने की खबरें आई हैं।
बारिश के चलते जबलपुर, रीवा, रायसेन, खंडवा और उमरिया समेत कई शहरों की मंडियों में रखे अनाज भीग गए। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई थी।
बारिश की वजह से रायसेन के दशहरा मैदान में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में धान लेकर आए किसान परेशान रहे। रात भर किसान तिरपाल पकड़कर बैठे रहे, ताकि धान को खराब होने से बचा सकें।
Also Read – देवास: 18 वर्षीय युवती के साथ बुआ के बेटे ने किया रेप, चाचा और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी करता था दुष्कर्म
20 से ज्यादा जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सतना, पन्ना, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा और जबलपुर में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। यहां 50 किमी या इससे अधिक रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
कटनी, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, उमरिया, बुरहानपुर, रायसेन, खंडवा, देवास, हरदा, सागर, खजुराहो, रीवा, मऊगंज, चित्रकूट, मैहर, शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक, मंडला और डिंडौरी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
दो दिन में 42 जिलों के 250 शहरों में बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 42 जिलों के 250 शहरों और कस्बों में पानी गिरा है। इनमें भोपाल, मुरैना, अशोकनगर, नीमच, शाजापुर, बैतूल, रतलाम, ग्वालियर, आगर-मालवा, मंदसौर, देवास, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, उज्जैन, विदिशा, खंडवा, राजगढ़, हरदा, इंदौर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, गुना, अलीराजपुर, धार, सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, सिवनी, रीवा जिले शामिल हैं।
Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री और विधायक के घर ED का छापा, इस मामले में हुई कार्रवाई
मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा ढाई इंच बारिश मंदसौर जिले के गरोठ और देवास के सतवास में हुई। नर्मदापुरम शहर, सीहोर के नसरूल्लागंज और रायसेन के उदयपुरा में 2 इंच से ज्यादा पानी बरस गया। ओले और बारिश के साथ आंधी भी चली।
भिंड में हवा की रफ्तार 62 किमी प्रति घंटा
सबसे ज्यादा भिंड में 62 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। शाजापुर में 56, सीहोर में 54, जबलपुर में 37, बड़वानी में 36, गुना-सागर में 34, उज्जैन में 32, अशोकनगर-छिंदवाड़ा में 30, आगर-मालवा में 28 और खंडवा-सिवनी-सतना में हवा की गति 26 किमी प्रति घंटा रही।
अब अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
29 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
30 दिसंबर: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा।
31 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड
सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। यानी, नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।