महाकुंभ की हर्षा रिछारिया का अश्लील वीडियो वायरल, FIR दर्ज

By Ashish Meena
मार्च 3, 2025

Harsha Richaria : महाकुंभ के दौरान वायरल हुई हर्षा रिछारिया अपने AI जनरेटेड अश्लील वीडियो से परेशान हो गई हैं। जिसके बाद आज वह भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच पहुंचीं। उन्होंने 55 फेक आईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

55 फेक आईडी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कहा, “महाकुंभ से लेकर अब एक मेरे कई AI जनरेटेड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेरे नाम से कई सारे फ्रॉड हो रहे हैं, कई विज्ञापन लिए जा रहे हैं, उन सभी 55 फेक आईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुझे उम्मीद है कि इन सभी को दंड की सजा मिलेगी, हर-हर महादेव… जय श्री राम।”

Also Read – सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में महाकुंभ जैसी भीड़! पुराने सारे रिकॉर्ड टूटे, दो श्रद्धालुओं की मौत

बीते दिनों आत्महत्या की दी थी धमकी
बता दें कि बीते दिनों हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो जारी किया थ जिसमें उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी थी। उन्होंने था, ” मेरे पहचान के लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए।

अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। मेरी बदनामी की जा रही है। जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। जिस दिन भी टूट गई, सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है।”

कौन हैं हर्षा रिछारिया?
हर्षा मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल उत्तराखंड में रहती हैं। वे पीले वस्त्र पहनती हैं, रुद्राक्ष की माला धारण करती हैं और माथे पर तिलक लगाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।