MP Rain Alert : मध्य प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटे मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है. जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा
नर्मदा डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण डैम में पानी की तेज धारा आ रही है. जिससे डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं. ऊपरी क्षेत्र में बारिश के कारण 18 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. जिससे यहां नर्मदा निगम द्वारा बिजली उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है.
24 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा
बताया जा रहा है कि नर्मदा डैम के आरबीपीएच और सीएचपीएच के टरबाइन शुरू कर दिए गए हैं, इनमें से आरबीपीएच के टरबाइन के माध्यम से 24 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जिससे गरुड़ेश्वर में बना वीयर डैम ओवरफ्लो हो रहा है.
पर्यटक भी पहुंचे
मानसून से नर्मदा नदी से सटे सभी जिलों में भी स्थापित हो गया है, ऐसे में वीयर डैम के ओवरफ्लो होने से नर्मदा नदी दो किनारों पर बह रही है, नर्मदा डैम से वीयर डैम तक 12 किलोमीटर के क्षेत्र में नर्मदा नदी का पानी संग्रहित किया जाता है, जो आज ओवरफ्लो हो रहा है. पर्यटक भी इस नजारे को देखकर खुश हो रहे हैं.
शिवपुरी में तेज बारिश
शिवपुरी जिले में रात भर से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं, गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र के ज्ञानस्थली एकेडमी स्कूल में पानी भरने से स्कूल संचालक का स्टाफ बा टीचर पानी में लगभग एक दर्जन लोग फंस गए, एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया.
ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश
बता दें कि ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, सबसे ज्यादा बारिश फिलहाल शिवपुरी और गुना जिले में हुई है. इसके अलावा श्योपुर और ग्वालियर में भी तेज बारिश का दौर जारी हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होगी.