इंदौर में 8 मार्च को हनी सिंह का कॉन्सर्ट, बिना ‘मनोरंजन टैक्स’ चुकाए नहीं होगा शो, MIC मेंबर ने महापौर को पत्र लिख दी चेतावनी

By Ashish Meena
March 6, 2025

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए दिलजीत दोसांझ के शो का मनोरंजन कर नहीं मिलने का मामला अभी सुलझा नहीं और हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर नया मामला सामने आ गया है। दिलजीत दोसांझ के शो का मनोरंजन कर नगर निगम को अभी नहीं मिला है। इसी कड़ी में इंदौर में 8 मार्च को होने वाले हनी सिंह के शो को लेकर नगर निगम ने सख्ती दिखाई है।

एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने महापौर को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि जब तक आयोजक मनोरंजन कर जमा नहीं करते, तब तक शो की अनुमति न दी जाए। चौहान ने पत्र में उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश नगर पालिका कर नियम 2018 के तहत नृत्य-संगीत, म्यूजिक बैंड और कॉन्सर्ट जैसे आयोजनों पर मनोरंजन कर अनिवार्य है।

Also Read – महाकुंभ में नाव चलाने के लिए मां के जेवर तक बेच डाले, 45 दिन में कर ली 30 करोड़ की कमाई, प्रयागराज के पिंटू की कहानी

इससे पहले हुए दिलजीत दोसांझ के शो से भी निगम को मनोरंजन कर नहीं मिला, जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हुआ। अब 8 मार्च को सी-21 स्टेट ग्राउंड में हनी सिंह का कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों की कमाई होने की संभावना है। ऐसे में निगम ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से जब तक आयोजक कर जमा नहीं करते, तब तक कोई अनुमति न देने की मांग की है।

चेतावनी
चौहान ने यह भी कहा कि अगर मनोरंजन कर जमा किए बिना कार्यक्रम की अनुमति दी गई, तो वे एमआईसी मीटिंग में निंदा प्रस्ताव लाएंगे और लोकायुक्त में शिकायत भी दर्ज कराएंगे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena