भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मच गया कोहराम

By Ashish Meena
November 10, 2024

Horrible road accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल से आए वीडियो में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक कार सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक में पीछे से घुस गई थी. घटना ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है. रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया.

इसमें पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे. यह हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ. जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार वेगनआर कार रोड पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena