Hardoi Accident : उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने (डीसीएम) ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग को घायल होने की खबर है. घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव की है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त की है.
उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. हालांकि, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.