Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश के दमोह में एक ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो ट्रक के नीचे दब गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है. हादसा कटनी मार्ग पर हुई है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कलेक्टर (DM) एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं.
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो में सवार सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ट्रक चालक नशे में था या नहीं. घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वे बात करने की हालत में नहीं हैं.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटनास्थल पर जांच के बाद वे अस्पताल जाएंगे. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घायलों के फोन लेकर उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वे कहां के रहने वाले है. क्योंकि स्थानीय लोग भी ऑटो में यात्रा कर रहे यात्री को नहीं पहचान पा रहें हैं.