MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस साल मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, राज्य में 95 फीसदी बारिश (95 percent rain in mp) हो चुकी है और अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार को झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि राज्य में हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेत-खलिहान पूरी तरह से भर गए हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिला. भोपाल में कभी तेज धूप निकली तो कभी बारिश हुई. नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नौगांव में भी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिन प्रदेश में भारी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. अगले 24 घंटों में झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था. बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, दक्षिणी नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, दक्षिणी उज्जैन, देवास, बुरहानपुर, पश्चिमी खंडवा, दक्षिणी इंदौर, पश्चिमी नर्मदापुरम, पश्चिमी आगर, पश्चिमी शाजापुर, उत्तर हरदा, में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
मध्य प्रदेश में इस सीजन में अब तक 95 फीसदी बारिश हो चुकी है और सिर्फ 2 इंच की कमी है, जिससे सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश से प्रदेश के बांध और तालाब लबालब भर गए हैं. कई जिलों के कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी बांध 80 फीसदी तक पानी से भर गए हैं, जिसके चलते बांध के गेट खोल दिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, अधिकारी बैठकें कर हालात की जानकारी जुटा रहे हैं.