देवास जिले में मां-बेटी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, बाहर गए हुए थे पति, सास और ससुर
By Ashish Meena
October 4, 2025
Dewas News : देवास जिले के हैबतपुरा गांव में शुक्रवार को एक महिला ने अपनी 19 माह की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पति और सास ससुर घर पर नहीं थे
घटना विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के हैबतपुरा गांव में दोपहर बाद हुई। उर्मिला कुमावत नाम की महिला ने अपनी बेटी के साथ घर के पीछे खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी। इस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। उर्मिला का पति मनीष किसी काम से इंदौर गया हुआ था, जबकि सास-ससुर नलखेड़ा में स्थित माता मंदिर में दर्शन करने गए थे।
कुएं के पास मिली चप्पलें
जब पति मनीष घर लौटे तो पत्नी और बच्ची को घर में नहीं पाया। उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद आसपास और गांव में तलाश करने पर खेत के पास कुएं के बाहर महिला की चप्पलें मिलीं। मनीष ने तुरंत गांव के सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंचे।
पारिवारिक विवाद की आशंका
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम कुएं पर पहुंची। कुएं में 40 से 50 फीट पानी होने के कारण शव निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। टीम ने पहले महिला और फिर कुछ देर बाद बच्ची का शव बाहर निकाला। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है और पारिवारिक विवाद की आशंका पर भी जांच कर रही है।
