इंदौर में हर प्रकार के अपराध में महिलाएं भी शामिल, लड़कियां भी बन रही हैं हत्यारी

By Ashish Meena
February 26, 2025

Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर में अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब हर प्रकार के अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं। शहर में तीसरी ऐसी हत्या का मामला आया है, जिसमें युवती आरोपी है।

पहले शहर में होने वाले अवैध शराब, चेन उड़ाने या फिर चोरी के मामलों में कभी-कभार ही महिलाएं पकड़ी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि अब महिलाएं हर तरह के अपराध में शामिल हैं। इस साल के दो माह में पुलिस ने ड्रग्स में आधा दर्जन महिलाओं को पकड़ा है, जिनमें एक लेडी डॉन के नाम से कुख्यात थी और डांसर थी।

इसके अलावा पुलिस ने दो माह में लसूडिय़ा और तुकोगंज क्षेत्र में हुई दो लूट के मामले में युवतियों को पकड़ा है। पहले ब्लैकमेलिंग रैकेट चलाने वाली लेडी डॉन पलासिया थाना क्षेत्र से फरार चल रही है। उस पर तीन हजार का इनाम है। इसके अलावा पिछले साल एक धार्मिक स्थल पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में एक युवती पकड़ी गई थी।

वहीं फर्जी एडवाइजरी कंपनी के मामले में भी दो युवतियां पकड़ी गईं। इसके अलावा इंदौर में विजयनगर और कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं में भी दो युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं। कल फिर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रेमी की हत्या करने वाली युवती पकड़ी गई।

Also Read – देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, उज्जैन महाकाल मंदिर 44 घंटों के लिए खुला रहेगा, काशी में उमड़ा जनसैलाब, दूल्हे की तरह सजे बाबा विश्वनाथ

वहीं कल ही विजयनगर पुलिस ने पार्लर गर्ल को चोरी में गिरफ्तार कर एक लाख के जेवर बरामद किए हैं। उसने अपने साथी के साथ मिलकर किराए का मकान लेने के बहाने एक महिला पर स्प्रे किया और फिर एक लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गई थी।

ये मामले बता रहे हैं कि शहर में अब महिलाएं और युवतियां हर तरह के अपराध में शामिल हैं।

मंगलवार को इंदौर में एक युवती ने अपने प्रेमी की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना शहर के ऋषि ढाबे के पीछे, जमनाबाई धर्मशाला के पास की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान संस्कार के रूप में हुई है, जो सागर जिले का निवासी था। वहीं, आरोपी युवती कृष्णा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेमी युगल ने चार दिन पहले ही एक किराए का कमरा लिया था और वहां साथ रह रहे थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों के बीच घर जाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते युवती ने गुस्से में आकर प्रेमी की हत्या कर दी।

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी युवती ने पुलिस को बताया की वो अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन मृतक संस्कार उसे घर जाने से रोक रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।

खुद पहुंची पुलिस थाने और किया कबूलनामा
हत्या के बाद युवती सीधे भंवरकुआं थाने पहुंची और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी से कहा, मैंने एक लड़के को मार दिया है। यह सुनकर पुलिस अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां युवक का शव बरामद किया गया।

पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena