MP में फिर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे अकेले

By Ashish Meena
दिसम्बर 17, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर की न्यू डीआरपी लाइन में एक प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। बुधवार सुबह चुनाभट्टी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में उनका शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान मनीष बामनिया (40) के रूप में हुई है।

सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे
जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक मनीष बामनिया मूल रूप से धार जिले के नर्झली दही के पास के निवासी थे। वह वर्तमान में बड़वानी की न्यू डीआरपी लाइन में बने आरक्षक आवास गृह के सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी कुक्षी के स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कई सालों से कार्यरत हैं।

Also Read – MP कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी को भेजा त्यागपत्र

कमरे पर मिलने पहुंचे भाई को बंद मिला दरवाजा
बुधवार सुबह उनके भाई कमरे पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। इसके बाद उनके साथ रहने वाले वीर सिंह ने दरवाजा तोड़ा। अंदर मनीष बामनिया पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटके हुए मिले। कमरे में एक कुर्सी नीचे गिरी हुई थी।

पीएम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।