MP News : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक किसान की खेत में खड़ी फसल को रात के अंधेरे में बदमाश काटकर अपने साथ लेकर चले गए। यह मामला सीधी थाना क्षेत्र का है। जांच उपरांत पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सीधी थाना क्षेत्र निवासी अमित गुप्ता के खेत में लगी फसल को रात के अंधेरे में आरोपी काटकर ले गए, जिसके बाद पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
करीब दो सप्ताह बाद अब पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जो आपस में पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीधी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित गुप्ता के खेत में लगी धान की करीब 10 क्विंटल फसल बीते रात्रि अचानक अज्ञात बदमाश काटकर ले गए। सुबह कृषक अमित कुमार जब खेत गए तो देखा कि ऊनके खेत में लगी सारी की सारी फसल कोई काटकर ले गया है।
सुबह पीड़ित कृषक द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त फसल थाना क्षेत्र के ग्राम बनसुकली निवासी जित्तू गुप्ता व उसके पिता धीरेन्द्र गुप्ता द्वारा रंजिश वश काटकर ले गये थे। जांच उपरांत दोनों पिता पुत्र के खिलाफ अब मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित एवं आरोपीगण आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। संभवतः इसी द्वेष वश आरोपी पिता पुत्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उधर, पीड़ित किसान की खड़ी फसल चले जाने के बाद वह काफी चिंता में नजर आ रहा है।
उसका कहना है कि एक किसान के लिए उसका खेत और फसल ही उसके लिए सब कुछ होता है। ऐसे में उसके खून पसीने से उगाई गयी फसल को आरोपियों द्वारा काटकर ले जाने से उसे लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल, वह फसल कहां रखी गई है, इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।